उमरिया - कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि यात्रा के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर लगने वाले शिविरों में जिला, जनपद एवं मैदानी अमला अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए । आपनें कहा कि आयुष्मान योजना आधार कार्ड से वंचित लोगों के आधार कार्ड बनाने, किसान सम्मान निधि, आहार अनुदान योजना के पात्र हितग्राहियों का शिविर के पूर्व ही चिन्हांकन किया जाए तथा शिविर के दिन उन्हें लाभान्वित किया जाए। अधिकारी जब भी दौरे मे जाएं तो अपने साथ संबंधित ग्रामों के लंबित आवेदनों, सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की सूची भी साथ लेकर जाएं तथा भ्रमण के दौरान उनका निराकरण सुनिश्चित कराएं। बैठक में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह, एसडीएम पाली टी आर नाग सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में विभागवार सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रमुख एक सप्ताह के भीतर ए ग्रेड में पहुंचने का प्रयास करें । आपने जिले के सभी नगरीय निकायों में शव वाहन तथा मोमेंट डी फ्रीजर की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ