बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे मझखेता गांव में घुसा बाघ,ग्रामीणों में दहशत,हाथियों के दल के सहारे बाघ को जंगल की ओर खदेड़ने में जुटा पार्क अमला
उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे गांवों में बाघों का आतंक लगातार जारी है,रविवार को दोपहर बाद मानपुर बफर परिक्षेत्र के जंगल से लगे गांव मझखेता में एक बाघ घुस गया बाघ गांव के भीतर अरहर के खेत में घुसकर पेड़ों के बीच छुप गया गांव में बाघ की दहशत बरकरार है,वहीं जानकारी के बाद पार्क की टीम हाथियों के दल के माध्यम से बाघ को जंगल की ओर वापस भेजने का प्रयास कर रहा है।
वन्य जीवों का बढ़ा आतंक,दहशत में ग्रामीण।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे गांवो में हिंसक वन्य जीवों की दहशत लगातार बढ़ रही है आए दिन बाघ भालू तेंदुए गांव में प्रवेश कर जाते हैं और लोगों पर हमला कर या घायल कर देते हैं या हमले में उनकी जान चली जाती है।
0 टिप्पणियाँ