Ticker

6/recent/ticker-posts

गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयारी बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न

 

हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

उमरिया .  गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उत्साह एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाने हेतु कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य की अध्यक्षता में तैयारी बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन प्रातः 9 बजे अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा। इसके पूर्व स्कूली बच्चों व्दारा नगर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। सभी स्कूलों के बच्चे हाथ मे तिरंगा झण्डा लेकर कतारबध्द तरीके से कालरी स्कूल में प्रातः 7.30 बजे एकत्रित होगे जहां से नगर भ्रमण करते हुए मुख्य समारोह में उपस्थित होगे। गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में सायं 4 बजे से गणतंत्र दौड का आयोजन किया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों , ऐहतिहासिक महत्व के स्थानों में प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, तहसीलदार सतीश सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे । 

 कलेक्टीर बुध्देश कुमार वैद्य ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विकास विभागों व्दारा विकास पर आधारित चलित झांकिया निकाली जाएगी , जिसमें पंचायत ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, उद्योग विभाग, मतदाता जागरूकता अभियान, शिक्षा विभाग, पशु पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आईटीआई, जल संसाधन विभाग सहित अन्य, विभागों की झांकियां शामिल रहेगी। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं व्दारा देश भक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में परेड का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें जिला पुलिस बल, पुलिस प्रशिक्षण शाला, होमगार्ड, शौर्या दल, वन विभाग, एन सी सी, स्काउट तथा जवाहर नवोदय विद्यालय की विभिन्न टुकडिया भाग लेगी। जवाहर नवोदय विद्यालय दुब्बार का बैण्ड दल परेड मे सहयोग प्रदान करेगा। कार्यक्रम में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवको, सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए सभी विभाग प्रमुखों को 16 जनवरी तक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए प्रस्ताव अपर कलेक्टर उमरिया के कार्यालय मे भेजने के निर्देश दिए गए है। गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोक तंत्र का उत्सव भारत पर्व का आयोजन सायं 6 बजे से सामुदायिक भवन उमरिया मे किया जाएगा, जिसमें जिले के सभी गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों, व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों तथा संगीत प्रेमी लोगों से उपस्थित रहने की अपील की गई है। बैठक में कलेक्टर व्दारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम के आयोजन की जवाबदारियां भी सौंपी गई । कार्यक्रम के संचालन की जिम्मे दारी सुशील मिश्रा को सौंपी गई है।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ