Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर व्दारा समय सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य योजनाओ की समीक्षा की गई

 


उमरिया  । कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का तत्परता पूर्वक अनिवार्य रूप से निराकरण सुनिश्चित कराएं। सभी विभाग प्रमुख नियमित रूप से सीएम हेल्पलाइन के शिकायतों की समीक्षा करें तथा संबंधित मैदानी अमले को सौंपकर संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित कराएं। इसी तरह कलेक्टर ने धान उपार्जन कार्य की समीक्षा करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी एवं नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक को निर्देश दिए कि उपार्जित की गई धान का शत प्रतिशत परिवहन कराएं तथा किसानों का भुगतान सुनिश्चित कराएं। इसी तरह राम पथगमन मार्ग की समीक्षा करते हुए मानपुर स्थित दशरथ घाट के विकास के लिए लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग तथा ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा के कार्यपालन यंत्रियों को कार्य योजना बनाकर स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत दावा आपत्ति के निराकरण की समय सीमा समाप्त  हो गई है, संबंधित रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्री करण अधिकारी मतदाता सूची को अपडेट कर पोर्टल पर दर्ज कराना सुनिश्चित करें । बैठक में विभिन्न विभागों के समन्वयक संबंधी बिंदुओ पर चर्चा की गई तथा कलेक्टजर व्दारा उनका निराकरण भी कराया गया । 

बैठक में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, उप संचालक बीटीआर विवेक सिंह, एसडीएम टी आर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ