Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ में फिर हुई बाघ की मौत,आपसी लड़ाई में मारे जाने का दावा,



बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर हुई बाघ की मौत,धमोखर बफर परिक्षेत्र के बरबरसपुर बीट से लगे जंगल की घटना,आपसी लड़ाई में मौत का प्रबंधन ने किया दावा।



उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर एक बाघ की मौत हो गई है घटना पार्क के धमोखर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत बरबसपुर बीट की है जहां मंगलवार को दोपहर पार्क के गस्ती दल ने बाघ का शव देखा और प्रबंधन को सूचना दी घटना की जानकारी के बाद पार्क के अधिकारी मौके पर पंहुचे और घटना के कारणों की फोरेंसिक जांच शुरू की गई है,पार्क प्रबंधन ने दावा किया है की घटनस्थल पर दूसरे बाघ के पैरो के निशान मिले हैं जिससे अंदेशा जताया जा रहा है की बाघ की मौत दूसरे बाघ से लड़ाई से हुई होगी,

16 दिन में दो और 10 माह में 16 बाघों की मौत।

बता दें बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जनवरी माह में पार्क में बाघों की मौत का यह दूसरा मामला है वहीं मार्च 2023 के बाद अब तक पार्क में कुल 16 बाघों की मौत हो चुकी है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ