Painter Alakh Khare made an attractive rangoli of the idol of Ramlala enshrined in the sanctum sanctorum.
उमरिया।जिले के बिरसिंहपुर पाली निवासी अलख खरे ने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भ गृह में विराजित होने वाली पहली मूर्ति को मिट्टी के रंगों के सहारे आकर्षक रंगोली के रूप में उकेरा है,पुरानी विधानसभा भोपाल के मिंटो हॉल में अलख के द्वारा बनाई गई रंगोली हुबहू रामलला की प्रतिमा के समान है,बता दें अलख खरे खैरागढ़ कला विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ से चित्रकला में स्नातक है और बीते कई वर्षो से आधुनिक चित्रकला का काम कर रहे हैं,
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के तत्वाधान में अलख खरे द्वारा भगवान राम के मूर्ति को बनाई रंगोली की खासियत यह है इकाई साइज 8×12 फिट है और इसे बनाने में 50 किग्रा रंगोली कलर का इस्तेमाल किया गया है,भगवान राम की रंगोली से आकर्षक चित्र उकेरने में उमरिया के अलख के अलावा कोरबा के संतोष पटेल और रायपुर के जीवेश साहू शामिल हैं।
देखें वीडियो
The exhibition will be held among the general public on January 22 at Minto Hall, Bhopal.
22 जनवरी को अयोध्या में रामालाला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पुरानी विधानसभा के मिंटो हाल में अलख खरे के द्वारा भगवान राम की बनाई गई इस आकर्षक खूबसूरत रंगोली आम जनता के लिए प्रदर्शनी के रूप में दिखाई जाएगी।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ