Ticker

6/recent/ticker-posts

स्टैडिंग कमेटी की बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों को मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई

 


उमरिया  ।  कलेक्टर बुध्देेश कुमार वैद्य ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 6 जनवरी से प्रारंभ हो गया है। सभी मतदान केन्द्रों  में ड्राफ्ट का प्रकाशन कर दिया गया है। उसी दिन से मतदाता सूची में दावे आपत्तियां प्राप्त होने लगी है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, या संशोधित करने हेतु दावा आपत्ति 22 जनवरी तक बीएलओ स्तर पर प्राप्त की जाएगी। इसके लिए 13 जनवरी एवं 20 जनवरी को मतदान केन्द्रों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा । प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण संबंधित रजिस्ट्रींकरण अधिकारी व्दारा 2 फरवरी तक किया जाएगा तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी केा किया जाएगा । 

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में वे सक्रिय भूमिका निभाएं। मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले बीएलए को भी कार्यक्रम की जानकारी देकर मतदाता सूची के शुध्दीकरण में सहयोग प्रदान करें। आपने कहा कि जो मतदाता वर्तमान में निवास नही कर रहे है या जिले के बाहर शासकीय सेवा या रोजी रोटी हेतु लंबे समय से बाहर है उनके नाम मतदाता सूची से हटाने में सहयोग प्रदान करें। मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा व्दारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो से अवगत कराया गया। इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह, एसडीएम पाली टी आर नाग, डिप्टी, कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, तहसीलदार सतीश सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ