Ticker

6/recent/ticker-posts

पीएम जन मन योजना के तहत जिले में 13112 बैगा हितग्राहियों को आवास स्वीकृत

 


उमरिया  । प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत जिले के 343 ग्रामों का चयन किया गया है । इन ग्रामों के एक लाख 2 हजार 300 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं पीएम आयुष्मान योजना, पी एम जन धन एकाउंट, किसान क्रेडिट कार्ड, उज्जवला गैस योजना, घर घर नल कनेक्शन , बिजली कनेक्शन , वनाधिकार पट्टे का प्रदाय से लाभान्वित किया जाना है। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन मन योजना के माध्यम से जिले के 13112 बैगा हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए है जिनका निर्माण कार्य तेजी से हितग्राहियों व्दारा किया जा रहा है। शासन व्दारा 23 आंगनबाडी केंद्र स्वीकृत कर दिए गए है । अभी तक 44 हितग्राहियों के जन धन खाते खोले गये है । 114 बैगा हितग्राहियों के केसीसी कार्ड बनाये गये है। वन विभाग व्दारा बैगा बाहुल्य ग्रामों मे वन धन केंद्र संचालित किए जायेगे। इसके साथ ही विद्युत विभाग व्दारा 21 ग्रामों में बैगा परिवारो को बिजली कनेक्शन देने का सर्वे किया गया है। प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत बैगा बाहुल्यी ग्रामों में पहुच मार्ग बनाने के प्रस्ता व तैयार किए जा रहे है । 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ