Ticker

6/recent/ticker-posts

आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के ईव्हीएम की प्रथम चरण की चेकिंग की आयोग द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी श्री पात्रा द्वारा किया गया निरीक्षण

 

उमरिया । आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 हेतु ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी की एफएलसी की तैयारी एवं गुणवत्ता जांच हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के सचिव बीसी पात्रा ने संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईव्हीएम गोडाउन का स्थ्ल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होेने मशीनो के स्टोरेज, स्थल पर अपनाए जाने वाले सुरक्षा के प्रोटोकाल, लागबुक, सुरक्षाकर्मी की डियुटी, मोबाइल से एफएलसी का स्टे्टस तथा विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो की उपस्थिति में ईव्हीएम गोडाउन के सीलिंग कार्य का निरीक्षण किया।

 निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह, तहसीलदार बांधवगढ श्री वर्मा, एफएलसी के नोडल अधिकारी महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सडक योजना उमेश साहू, सुभाष सेन, निर्वाचन सुपरवाईजर हरिशंकर झारिया, दिलीप श्रीवास, गणेश सोनी, अजय गुप्ता उपस्थित रहे ।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ