उमरिया___ अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 के 26 वें सोपान का खिताब डीसीए शहडोल ने हैदराबाद को हराकर चमचमाता गोल्ड कप और एक लाख रुपए नगद की राशि अपने झोली में डाल ली वही उपविजेता हैदराबाद की टीम ने शानदार चमचमाती गोल्ड कप एवं 51000 नगद की राशि अपने नाम की।
शानदार खुशनुमा मौसम में शहडोल के कप्तान अजय द्विवेदी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। 25_25 ओवर के इस फाइनल मैच में शहडोल के गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को 22.3 गेंद में 109 रनों पर ऑलआउट कर दिया हैदराबाद की ओर से नवनीत ने 14 रन बनाए और शहडोल के गेंदबाज जितेंद्र जायसवाल ने 5 ओवर में तीन विकेट प्राप्त किया अजय द्विवेदी ने चार ओवर में तीन महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किया।
मध्यांतर के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी शहडोल की टीम 110 रनों का पीछा करते हुए बड़ी सधी हुई शुरुआत की जिसमें दोनों ही ओपनर बल्लेबाज ने शानदार साझेदारी की और इस मैच को जीत की ओर ले गए लखन पटेल ने 35 रन रितेश ने 22 रन कुमार आर्यन ने 27 रन बनाकर नाबाद रहे और इस तरीके से इस मैच को 13.1 ओवर में ही छह विकेट से जीत लिया।
गेंदबाज हैदराबाद के हर्षित रेड्डी ने दो विकेट लिया उबेद ने एक विकेट प्राप्त किया।
फाइनल मैच देखने के लिए जिले के गांव-गांव से लोग आज भारी संख्या में लगभग पूरा स्टेडियम खचाखच भरा था जितना अंदर दर्शक थे उतने ही दर्शक बाहर मौजूद थे इस भारी भीड़ को देखते हुए टूर्नामेंट कमेटी ने खेल प्रेमी दर्शकों को धन्यवाद ज्ञापित किया है शानदार ढोल नगाड़े तालिया की गडगड़ाहट से दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और क्रिकेट के उच्च आदर्शो को आगे बढ़ाया इस दौरान समापन समारोह के मुख्य अतिथि उमरिया कलेक्टर बुद्धेश्व वैद्य ने पहुंचकर दोनों ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि उमरिया जिला हमेशा खेल के लिए समर्पित रहा है यहां की सद्भावना भाईचारा एकता इस बात को प्रतीक है ईतने बड़े आयोजन में सभी सामाजिक संगठनों समाज के लोगों व्यापारी बंधुओ का भरपूर सहयोग रहा है उन्होंने इस खेल के आयोजन के लिए पैराडाइज क्लब की भूरि भूरि प्रशंसा की और स्टेडियम में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने टूर्नामेंट पदाधिकारीयों का खेल प्रेमियों का व्यापारिक बंधुओं का अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ सभी सहयोगी साथियों का एवं पत्रकार साथियों का भी अभिनंदन आभार व्यक्त किया।
मंच पर उपस्थित जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष चंद्रकांत दुबे नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र कॉल सिंध समाज के अध्यक्ष शंभू लाल खट्टर ने भी संबोधित करते हुए पैराडाइज क्लब की सराहना की और खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की पुरस्कार वितरण में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उत्सव हार्डवेयर के द्वारा नगद 1500 एवं चमचमाती ट्रॉफी शहडोल डीसीए के जितेंद्र जायसवाल को प्रदान की गई एवं मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सहसंयोजक संदीप के द्वारा नगद 5100 एवं चमचमाती ट्रॉफी जितेंद्र जायसवाल शहडोल को प्रदान की गई बेस्ट बॉलर का अवार्ड शहडोल के स्पिनर गेंदबाज नयनराज को दिया गया जबकि टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन का आवास अवार्ड हैदराबाद के हर्षित रेड्डी को दिया गया रनिंग कमेंट्री के लिए उमरिया जिले के अरुण गुप्ता हिमांशु यादव दीपक दर्द्वंशी हिमांशु यादव श्याम बगड़िया को सम्मानित किया गया स्कोरिंग पर बादल सिंह गहीरवार और आलोक पांडे को सम्मानित किया साथ ही टूर्नामेंट में लगे सभी सहयोगियों को कलेक्टर द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया साथ ही नगर के समाज से भी सिंध समाज मुस्लिम युवा संगठन मानव सेवा संस्थान रक्तदान राम सेवा समिति को भी स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
अंत में टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कलेक्टर को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया और उपस्थित सभी अतिथियों को राकेश शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान मांन और गौरव बढ़ाया।
अंत में मुख्य अतिथि कलेक्टर ने पैराडाइज क्लब का ध्वज उतार कर पैराडाइज टूर्नामेंट के अध्यक्ष राकेश शर्मा के हाथों में सोपा और कहा कि अगले वर्ष 27 में पैराडाइज गोल्ड कप के लिए आपको अग्रिम शुभकामनाएं अंत में सभी ने इस टूर्नामेंट के समापन पर अपनी-अपनी शुभकामनाएं देते हुए टूर्नामेंट समापन की घोषणा की गई इस दौरान मंच पर कई गणमान्य नागरिक और पैराडाइज क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे जिनमें एसबीआई लाइफ के मैनेजर राकेश रावत श्याम बगड़िया देवानंद स्वामी रवि वर्मा राजेंद्र कॉल दीपक सिंह विपिन सिंह संदीप सतनामी बीडी अग्रवाल के के गुप्ता संतोष खरे रोशन द्विवेदी सिकंदर खान मुनव्वर खान के साथ कई पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे हैं।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ