मतदान राष्ट्रीय महत्व का विषय है, इसमें सभी मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करना होगा - सीईओ जिला पंचायत
उमरिया । मतदान के माध्यम से मतदाता मतदान करके लोकतंत्र के प्रति अपनी भावना की अभिव्यक्ति कर सकता है, मतदान से समाज का चेहरा सामने आता है, विधानसभा चुनाव में जिले के मतदाताओं के उत्साह और सहभागिता से हमारे पास पूरे देश में सर्वाधिक मतदान करने का अवसर उपलब्ध है, हमें समाज के सहयोग से यह लक्ष्य प्राप्त करना है, जिले में ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ विगत निर्वाचन में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था तथा जिन मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या कम है, ऐसे 40 मतदान केंद्रों में शतप्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा करने के लिए चुनौती चालीस की का अभियान हाथ में लिया गया है, लक्ष्य प्राप्त करने की रणनीति बनाईं गयी है, जिसका लक्ष्य समाज के सहयोग से प्राप्त करना है, यह विचार कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने पीपीएस सभागार में आयोजित चुनौती 40 की जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए व्यक्त किये, कार्यशाला में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, पुलिस अधीक्षक पीपीएस, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, एस डीएम मानपुर कमलेश पुरी, वाधंवगढ टीआर नाग, प्राचार्य माडल कालेज अभय पाण्डेय, प्रदीप गहलौत, आशीष श्रीवास्तव, जन अभियान के जिला समन्वयक रवींद्र शुक्ल, संजय पाण्डेय, कैट के अध्यक्ष कीर्ति सोनी, पत्रकार अरुण त्रिपाठी, हिमांशु तिवारी ,कामेश खट्टर, दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष, गायत्री परिवार, एस ई सीएल तथा ताप विद्युत केन्द्र मगठार की महिला समिति के पदाधिकारी, बी एल ओ, पंचायत सचिव, रजिस्टार आशीष श्रीवास्तव, उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि धुप खडा में शत प्रतिशत मतदान की सफलता से उमरिया जिले की पहचान पूरे देश में बनी है, नवाचार के लिए जिले को 3 पुरुस्कार राज्य स्तर पर माननीय राज्यपाल व्दारा दिये गये हैं
सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि मतदान राष्ट्रीय महत्व का विषय है, हर मतदाता को मतदान करना उसका दायित्व है। कुछ स्थानीय तथा व्यक्ति गत कारणों से मतदाता मताधिकार का प्रयोग नहीं करते, हमें उन कारणों को समझना होगा तथा उनका निराकरण भी समाज के सहयोग से करने की रणनीति तैयार की गई है, जिस पर करके हम सब लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। राष्ट्रीय मास्टर टेनर शुसील मिश्रा ने मतदान का प्रतिशत बढाने तथा चुनौती 40 की सफलता के लिए बनायी गयी रणनीति का पावर प्वाइंट प्रस्तुति करण किया, इस अवसर पर पुष्पराज सिंह, सुनील सिंह तथा कीर्ति सोनी ने भी अपने सुझाव दिये।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ