Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक संपन्न

उमरिया । जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य की अध्य क्षता में संपन्न हुई । कलेक्टर ने कहा कि शासन व्दारा वनाधिकार अधिनियम के तहत लंबित प्रकरणों का पुनरीक्षण करने तथा शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए है। ग्राम स्तरीय समिति तथा खण्ड स्तरीय समिति उनके स्तर पर लंबित प्रकरणों का त्वरित पुनरीक्षण कराकर समय सीमा में जिला स्तरीय समिति के सक्षम प्रस्तुत करें जिससे पात्र आवेदकों को वनाधिकार के प्रमाण पत्र जारी किए जा सके। बैठक में उप संचालक बीटीआर पी के वर्मा, वनमण्डला अधिकारी मोहित सूद, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, एसडीएम टी आर नाग तथा अशासकीय सदस्य श्री मरावी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, भारतीय संचार नियम लिमिटेड तथा जल जीवन मिशन के जो कार्य वन भूमि प्रभावित है के निराकरण के संबंध में संबंधित विभागों को नियमानुसार कार्यवाही करके वन विभाग को भेजने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए । इसी तरह जल संसाधन विभाग के जलाशयों में आने वाली भूमि के बदले वन विभाग को दी जाने वाली भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश संबंधित एसडीएम को दिए गए । वन मण्डला अधिकारी मोहित सूद द्वारा वन अधिकार नियम के तहत लंबित प्रकरणों की जानकारी दी गई । उन्होने बताया कि वन मित्र पोर्टल में जो प्रकरण दर्ज है तथा उनका निराकरण नही हुआ है , का पुनरीक्षण किया जाना है। जो भी प्रकरण अनुशंसा के साथ भेजे जाए उनमे विधिवत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए । जिला स्तर पर खण्ड स्तर से प्राप्त प्रकरणों की मानीटरिंग की जाएगी तत्पश्चात उनका निराकरण किया जाएगा। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ