उमरिया में बाघ के हमले से युवक गंभीर घायल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र की घटना,घायल को शहडोल मेडिकल कॉलेज के लिए किया गया रेफर।
उमरिया।जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की परिक्षेत्र मानपुर अंतर्गत ग्राम खोहरी के सेजहाई के पीएफ 374 से लगे राजस्व क्षेत्र में बाघ ने रविवार को एक 32 वर्षीय व्यक्ति पर हमला किया है,जिससे टाइगर के हमले से व्यक्ति बुरी तरह घायल हुआ है और उसके सिर सहित हाथ एवं पीठ में गहरे जख्म हुए हैं जिसे वन विभाग की मदद से तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में भर्ती कराया गया है जहां प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं इस मामले में डॉ राजेन्द्र मांझी ने बताया कि घायल की हालत गंभीर होने पर उसे हायरट्रीट के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है, बताया जाता है कि रामकृपाल सिंह पिता मंगलू सिंह उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी ग्राम खोहरी गांव के ही नजदीक सेजहाई हार के पास स्थित अपने खेत में गया था जहां पास में ही झाड़ी में छुपे टाइगर ने अचानक उस पर हमला कर दिया। जिसे वन विभाग की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य के मानपुर में भर्ती कराया गया है जहां हाई ट्रीटमेंट के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है।
0 टिप्पणियाँ