उमरिया । साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले भर से आए आवेदकों की कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य एवं सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने जनसुनवाई की।
ग्राम मोडसा से आए धर्मराज सिंह ने जमीन का बंटवारा कराने, चंदिया से आए गयाप्रसाद चौधरी ने भू अभिलेख सुधरवाने, किरनताल से आए लोगों ने गांव के तालाब निर्माण तथा ग्रेवल रोड निर्माण की जांच कराने, चंदवार से आए सुरेश काछी ने अधीक्षक भू अभिलेख की टीम द्वारा सीमांकन कराने, महुरा से आए राकेश सिंह ने फौती नामांतरण में बहन की सहमति के बावजूद जबरन नाम दर्ज करने, तुम्मादर से आए चरकू सिंह ने रिकार्ड सुधार कराने , धवईझर से आई रोहणी बाई गोंड ने रिकार्ड अद्यतन कराने, रायपुर से आए प्रीतम बैगा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन किया।
जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, हरनीत कौर कलसी, अंबिकेश प्रताप सिंह , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आर के मेहरा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट )
0 टिप्पणियाँ