Ticker

6/recent/ticker-posts

लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए सर्वोदय संगठनों ने निकाली संवाद यात्रा

 

स्वच्छ और भयमुक्त सौ फीसद मतदान  के लिए चलाएंगे जागरूकता अभियान  

उमारिया । सर्वोदय संगठनों द्वारा आयोजित चुनौती 2024 संवाद यात्रा की संगोष्ठी होटल बांधवगढ़ में संपन्न हुई । सभा के पूर्व यात्रा ने गांधी चौराहे में महात्मा गांधी के चित्र पर सूतांजलि अर्पित करने के उपरांत  "मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे ने बांट दिया भगवान को, धरती बांटी सागर बांटा मत बांटो इंसान को " गीत गाते हुए जयस्तंभ चौराहे तक पदयात्रा किया ।*

               संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पाल ने कहा कि देश आज गहरे संकट में है । तानाशाही की आहट सुनाई दे रही है। नागरिक अधिकारों को कुचला जा रहा है । देश के अन्नदाता के साथ अपने ही देश में विदेशी आक्रांताओं की तरह व्यवहार किया जा रहा है । लोकतंत्र और संविधान खतरे में है ।  

                गांधी विनोवा और जयप्रकाश नारायण के अनुयाई ऐसे नाजुक समय में देश की जनता को जगाना अपना कर्तव्य मानते हैं । इसीलिए हम इस यात्रा के माध्यम से सड़क पर निकले हैं । हम लोगों से कहना चाहते हैं कि सरकार मंहगाई, बेरोजगारी से लड़ने की बजाय देशवासियों को आपस में लड़ाकर अपना उल्लू सीधा करना चाहती है । नागरिक इस कुचाल को समझें और मुद्दों के आधार पर अपना वोट दें , न कि जाति और धर्म के आधार पर । 

               सर्व सेवा संघ के महामंत्री अरविंद अंजुम ने कहा कि देश के भीतर किसानों और मजदूरों के लिए सरकार बॉर्डर बना रही है , खाई खोद रही है, कीलें गाड़ रही है, जिसकी हम इसकी निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि वह किसानों मजदूरों का दमन करने की बजाय उनकी मांगें मानें और उन्हें एमएसपी की गारंटी दे । आपने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों से स्वच्छ और भयमुक्त होकर सौ फीसद मतदान  के लिए जागरूकता अभियान चलाने की अपील की । 

            मध्यप्रदेश सर्वोदय मंडल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि हमें नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आना होगा । संविधान में नागरिक सावरेनिटी सर्वोच्च है लेकिन हुकूमत उसके सिर पर सवार होना चाहती है । हमें संविधान और लोकतंत्र की हर हाल में हिफाजत करनी है । 

             इसके पूर्व वरिष्ठ विचारक शंभू सोनी, राम लखन सिंह चौहान, भूपेंद्र त्रिपाठी, भागीरथी बैगा , संतोष सिंह बरकड़े, नगीना सिंह, फूलवती सिंह आदि ने अपनी बात रखी । 

             यह यात्रा सर्वोदय की सर्वोच्च संस्था सर्व सेवा संघ, राष्ट्रीय युवा संगठन, प्रदेश सर्वोदय मंडल और मध्यप्रदेश गांधी स्मारक निधि द्वारा तत्वधान में 23 फरवरी को अनूपपुर से प्रारंभ की गई । यात्रा में  मध्यप्रदेश और देश से 15 लोग शामिल हैं । जिसमें मुख्य हैं सर्व संघ के प्रबंधक ट्रस्टी शेख हुसैन, मंत्री अरविंद कुशवाह, मध्यप्रदेश सर्वोदय मंडल के पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार द्विवेदी, युवा सेल के राष्ट्रीय संयोजक भूपेश भूषण, राष्ट्रीय युवा संगठन के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक अजमत उल्ला खान, राजेश मानव,  ध्रुव भाई बड़वानी, जगदीश भाई राजस्थान, वरुण पांचाल छतरपुर, फूल बाई, नगीना सिंह । 

               यात्रा का स्वागत अजमत उल्ला खान ने किया । संचालन युवा सेल के संयोजक भूपेश भूषण ने किया । आभार राष्ट्रीय युवा संगठन के जिला संयोजक सचिन त्रिपाठी ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में कर्ण सिंह, हीरेश सिंह, वृजकिशोर सिंह, बलराम महार, संपत नामदेव, वृंदावन सिंह, सौरभ त्रिपाठी, अमर सिंह, कमलभान सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ