उमरिया रेलवे स्टेशन में 22 करोड़ की लागत से स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास,केंद्रीय विद्यालय के छात्रों सहित जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने लिया हिस्सा।
उमरिया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास कर रेलवे स्टेशन परिसर में सुविधाओ के विस्तार को हरी झंडी दिखाई है,प्रस्तावित विस्तार में 11.7करोड़ की लागत से उमरिया रेलवे स्टेशन मार्ग का चौड़ीकरण में स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जाना है इसके अलावा 11.7 करोड़ की लागत से ही जिले के चंदिया रेलवे फाटक में ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना है,आयोजन में शहडोल संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद ज्ञान सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे समेत कई जनप्रतिनिधि,केंद्रीय विद्यालय के छात्रों एवं नागरिकों ने हिस्सा लिया है,आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण को नागरिकों ने सुना है,उमरिया रेलवे स्टेशन के विस्तार परियोजना को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद नागरिकों ने इस अभूतपूर्व कार्य के लिए देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है,आयोजन में ज्ञान सिंह पूर्व सांसद दिलीप पांडे भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज चंदानी मंडल अध्यक्ष,दिवाकर सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा,सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
138 साल पुराना है उमरिया का रेलवे स्टेशन।
उमरिया रेलवे स्टेशन साल के 138 पड़ाव देख चुका है पहली बार 1886 में रीवा राजदरबार की पहल उमरिया में रेलवे स्टेशन की स्थापना हुई उमरिया रेलवे स्टेशन कटनी रीवा प्रोवेंशियल स्टेट रेलवे के अधीन रहा और कालांतर में यह स्टेशन बंगाल नागपुर रेलवे से होते हुए साउथ ईस्ट रेलवे और अभी वर्तमान में साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के अधीन आता है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ