Ticker

6/recent/ticker-posts

युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का सरकार का अभिनव प्रयास- विधायक बांधवगढ़

 

युवा स्वरोजगार से जुडकर अपने परिवार एवं प्रदेश के विकास में सहभागी बने-कलेक्टर

 


 उमरिया  - प्रदेश सरकार के मार्ग दर्शन में स्वरोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। युवाओं को काम मिले, प्रदेश के हर परिवार की रोजीरोटी, पढाई लिखाई, शिक्षा, आवास की व्यवस्था हो, इसी सोच को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार योजना बना रही है और क्रियान्वित कर रही है, जिले के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिले, इसके लिए जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधि, बैंकर्स, उद्योग, ग्रामीण आजीविका मिशन, रोजगार, मत्स्य पालन, कृषि, उद्यानिकी, पशु पालन, सहकारिता सहित सभी का संयुक्त प्रयास रंग ला रहा है। उक्त आशय के विचार विधायक बांधवगढ़ ने ग्रामीण स्वयरोजगार प्रशिक्षण संस्थान उमरिया में आयोजित जिला स्तरीय स्वरोजगार दिवसे में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये। 



      उन्होने कहा कि युवा रोजगार मांगने वाले नही बल्कि रोजगार देंनें वालें बने। युवा पूरी ईमानदारी के साथ अपना व्यवसाय प्रारंभ करेंगें तो निश्चित रूप से सफलता की बुलंदियों को छू सकेगे। हर वर्ग के लिए शासन व्दारा योजनाएं बनाई गई है, जरूरत है उन योजनाओं का लाभ आगें बढ़ लेने की । उन्होने कहा कि दूसरों को भी शासन की योजनाओ का लाभ दिलवाने मे अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें। सबका साथ सबका विकास शासन की परिकल्पना है, यह परिकल्पना तभी साकार होगी जब युवा स्वयं स्व रोजगार स्थापित करेगे और दूसरों को भी स्वरोजगार उपलब्ध करायेगे। जिले में महुआ के विभिन्न उत्पा्दों को महिलाओं व्दारा तैयार किया जा रहा है, उसकी पैकेजिंग कर उसे विक्रय किया जा रहा है । इसी तरह कोदो कुटकी की भी पैदावार भी अपने यहां हो रही है, जिसकी भी पैकेजिंग की जा रही है । 

     रोजगार दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में जिला मुरैना मे आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उमरिया में ग्रामीण स्व रोगार प्रशिक्षण संस्थान उमरिया में देखा एवं सुना गया। 

    कलेक्टवर बुध्देश कुमार वैद्य ने कहा कि युवा तरुणाई में देश के भविष्य की तलाश की जाती है। प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया है। अब ये युवा अपनी क्षमता तथा दक्षता का उपयोग कर अपने परिवार तथा जिला, प्रदेश एवं देश के विकास में अग्रणी भूमिका निर्वहन करेंगे, आपने सभी हितग्राहियों को सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। आपने कहा कि स्वरोजगार योजनाओं का लाभ प्राप्त करनें के लिए सभी जन आगें आएं। मन की झिझिकता को दूर करते हुए स्वरोजगार स्थापित करने हेतु रूचि लें और एक अच्छा व्यवसायी बनकर परिवार का संचालन करें। उन्होने कहा कि वर्तमान में योजनाओं की जानकारी मोबाइल, अखबार से प्राप्त की जा सकती है, तथा उन योजनाओं का लाभ कैसे लिया जा सकता है, इसकी विधिवत जानकारी भी मोबाइल के माध्यम से प्राप्त  की जा सकती है। 

      सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि युवा नौकरी मांगने वाला नही बल्कि देने वाला बने, इस उददेश्य से रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और युवाओ को स्व रोजगार से जोड़कर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोडा जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रशिक्षणरत छात्राओं से कहा कि आप सभी मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं प्रशिक्षण के उपरांत कुछ करने का लक्ष्य निर्धारित करें और उस लक्ष्य प्राप्त तक रूके नही। आप सभी में समस्त क्षमताएं विद्यमान है। एनआरएलएम के माध्य्ाम से स्व सहायता समूह जुडी महिलाएं विभिन्न उत्पादों को तैयार कर रही है, जिससे उनके जीवन में परिवर्तन आया है। समाज में महिलाओं की साख बढी है। 

   कार्यक्रम को धनुषधारी सिंह, राजा तिवारी, राजेन्द्र कोल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार दिवस स्वरोजगार स्थापित करने में युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। युवा इसके माध्यम से स्वयं का व्यवसाय स्थापित करते हुए दूसरो को रोजगार प्रदान कर रहे है। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं कन्या पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम में एलडीएम कुमार चार्मती, जिला समन्वयक एन आर एल एम चंद्रभान सिंह, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश मर्सकोले, संजय तिवारी, हरी गुप्ता, निर्मल सिंह, सुधांशु श्रीवास्तव सहित स्व सहायता की महिलाएं तथा प्रशिक्षणरत छात्राएं उपस्थित रही। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ