परीक्षा केद्रों का जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण
उमरिया । माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल व्दारा आयोजित हाई स्कूल की परीक्षा में प्रथम दिन हिंदी की परीक्षा जिले के 53 परीक्षा केंद्रों में संपन्न हुई । परीक्षा केन्द्र शासकीय उमावि कालरी, शासकीय उमावि कन्या, शासकीय उमावि उत्कृष्ट विद्यालय तथा शासकीय हाई स्कूल खलेसर का जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह गौर व्दारा निरीक्षण किया गया । आयोजित हिंदी की परीक्षा में कुल दर्ज 8258 परीक्षार्थियो मे से 8068 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 190 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए ।
परीक्षा केंन्द्रो में नकल का प्रकरण दर्ज नही हुआ है । सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा व्यवस्था एवं संचालन मण्डल के निर्देशानुसार उचित एवं व्यवस्थित पाई गई । सभी परीक्षा केद्रो पर पुलिस बल तैनात रहा। परीक्षा केन्द्रों में 144 धारा लगाने के फल स्वरूप बाहय भीड एवं आसामाजिक तत्वो की भीड नही दिखाई दी । परीक्षाएं शांतिपूर्ण रूप से संचालित हुई ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ