Ticker

6/recent/ticker-posts

पीएम जन मन योजना ने बिखराई बुजुर्ग बिसतिया बाई के चेहरे पर मुस्कान,12 हजार परिवार होंगे लाभान्वित।



उमरिया में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जनमन योजना बैगा परिवारों के लिए बनी वरदान,योजना के तहत 80 साल की बुजुर्ग बतासिया बाई का महज 30 दिनों में सुंदर आवास बनकर हुआ तैयार आवास योजना का लाभ मिलने से बतासिया बाई के चेहरे में आई रौनक,जिले भर में 12 हजार बैगा हितग्राहियों को आवास योजना la लाभ दिए जाने लक्ष्य,9000 के खाते में भेजी गई आवास योजना की पहली किश्त।



देश के  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज को मुख्य धारा से जोड़ने और शासन की हर योजना का लाभ दिलाने पीएम जनमन योजना की शुरुआत की गई,आदिवासी बाहुल्य उमरिया जिले में भी इस योजना का तेजी से क्रियान्वयन किया जा रहा है,जिले के जनपद करकेली अंतर्गत ग्राम कछरवार निवासी बुजुर्ग बतासिया बाई को भी प्रधान मंत्री जन मन आवास योजना का लाभ मिला और योजना की शुरुआत के महज 30 दिनों के भीतर ही उसका सुंदर आवास बनकर तैयार हो गया,बुजुर्ग बतसिया बाई एक गरीब परिवार से है,और आर्थिक तंगी के कारण खुद का पक्का आवास नही बना पाई,प्रधानमंत्री जन मन योजना  के लाभ से बतासिया बाई का अब सुंदर आवास बनकर तैयार हो चुका है और उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है।


पीवीजीटी समुदाय के लिए बनी वरदान

प्रधान मंत्री जन मन योजना के तहत उमरिया जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति का सर्वे कराया गया है,कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया है की 342 गांवों में 28000 परिवार के एक लाख से अधिक हितग्राहियों का चयन किया जाकर उनके समग्र विकास की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया जा रहा है,वहीं प्रधान मंत्री जन मन आवास योजना के 12 हजार हितग्राही चिन्हित किए गए हैं जिसमे 9000 से अधिक हितग्राहियों के खाते में योजना की पहली किश्त डाली जा चुकी है,आवास योजना के अलावा जन मन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति के नागरिकों को केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ दिलाया जा रहा है।


प्रधान मंत्री जन मन योजना विशेष पिछड़ी जनजाति के समग्र विकास के लिए संकल्पित है आदिवासी बाहुल्य उमरिया जिले के लाखो पीबीजीटी समुदाय के लोगों के आर्थिक सशक्तिकरण का जरिया बन रहा है,शिक्षा स्वास्थ्य आवास पेयजल जैसी मूलभूत कमियों को दुरुस्त कर विकास की नई इबारत लिखी जा रही है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ