Ticker

6/recent/ticker-posts

जंगली हाथी का पालतू हाथियों ने मिलकर किया रेस्क्यू,पिंजरे में कैद हाथी को भेजा जाएगा KTR,



बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के समीपी गांवों में आतंक का पर्याय बने जंगली हाथी का पार्क प्रबंधन ने किया रेस्क्यू,कान्हा टाइगर रिजर्व भेजकर बनाया बनाया जाएगा पालतू,एक आदमी को मौत के घाट उतारने के अलावा आधा दर्जन लोगों को किया था गंभीर घायल।

देखें लाइव वीडियो


उमरिया के विश्व प्रसिद्ध बंधबगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है, वही टाइगर रिजर्व से लगे आसपास के गांवों में आतंक का पर्याय बन चुके जंगली हाथी का पार्क प्रबंधन ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया है,प्रबंधन के मुताबिक रेस्क्यू किए गए जंगली हाथी को कान्हा टाइगर रिजर्व भेजकर उसे पालतू हाथी बनाए जाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।बता दें आतंकी हाथी का लगातार गांवों में मूवमेंट बना हुआ है हाथी ने बीते दिनों ग्राम खुटार में खेत में काम कर रहे किसान को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था इसके अलावा तकरीबन आधा दर्जन ग्रामीणों को घायल कर दिया था जिसके बाद प्रबंधन लगातार हाथी को रेस्क्यू करने में जुटा था।



जंगली हाथी ग्रामीणों के लिए बने मुसीबत

दरअसल बांधवगढ़ में जंगली हाथियों के रहवास होने से हाथी जंगलों का नुकसान तो कर ही रहे हैं साथ ही टाइगर रिजर्व से लगे आसपास के दर्जन भर गांव के ग्रामीण और उनकी फसलों को भी तबाह कर रहे हैं बीते दिनों मादा हाथी ने जहां एक व्यक्ति को कुचल कर मौत की घाट उतार दिया था वही सैकड़ो एकड़ की फसलों को भी तबाह कर दिया है।

दर्जनों  गांवो में आतंक

जंगली हाथी अब जंगलों को छोड़ ग्रामीण बस्तियों के आसपास भी पहुंच रहे हैं जहां खेतों में तकवारी कर रहे किसान को भी जंगली हाथी अपना निशाना बना रहे हैं। बीते दिनों मानपुर नगर पंचायत के अंतर्गत न्यायालय के पीछे खुटार के पास तक हाथी पहुंच गए थे जहां जंगली मादा हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचलकर मार दिया वहीं बुजुर्ग के साथ रहे उसके नाती को भी घायल कर दिया था। इसके अलावा यही जंगली हाथी बडार, रक्सा, बिजौरी,मसीरा और दतारी में आतंक मचाया था। जिसमे लोंगो के जान और मॉल की क्षति पहुंची थी।

घटना के बाद से मानपुर नगर सहित आसपास के इलाके के लोगों ने बांधवगढ़ प्रबंधन के ऊपर लगातार इस आदमखोर हाथी को रेस्क्यू कर वहां से हटाने की मांग कर रहे थे.। इसके बाद लगातार तीन-चार दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार वन अमला आदमखोर मादा हाथी का रेस्क्यू करने में कामयाब हो गया है। अब उसे बेहोशी की हालत में पकड़ कर कान्हा नेशनल पार्क ले जाया जा रहा है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ