Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायत घोघरी में लगाई गई रात्रिकालीन मतदाता जागरूकता चौपाल

 


उमरिया । लोक सभा निर्वाचन 2024 में जिले का मतदान प्रतिशत बढाने तथा हर मतदाता को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के उददेश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन के निर्देशानुसार स्वीप की नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी के मार्गदर्शन में करकेली विकासखण्ड की दूरस्थ ग्राम पंचायत घोघरी में स्वीप की टीम द्वारा रात्रिकालीन मतदाता जागरूकता चौपाल लगाई गई। चौपाल में डा. अभय पाण्डेय प्राचार्य आदर्श महाविद्यालय, जनसंपर्क अधिकारी गजेन्द्र द्विवेदी, पंजीयक आशीष श्रीवास्तव, पत्रकार अरूण त्रिपाठी, प्रकृति फाउण्डेशन के सदस्य वीरेंन्द्र गौतम ने भाग लिया। 

डा. अभय पाण्डेय ने घोघरी ग्राम के मतदाताओ से पूर्व निर्वाचनों में मतदान के प्रतिशत तथा उनकी सहभागिता पर चर्चा करते हुए कहा कि लोकतंत्र का आधार मतदान है। मतदाता अपनी पसंद का मतदान के माध्यम से प्रतिनिधि चुनता है। यही प्रतिनिधि लोक सभा के माध्यम से अपने क्षेत्र के विकास की आधारशिला रखते है। मतदान प्रत्येक मतदाता का अधिकार है। लोकतंत्र में हर मतदाता के मत का समान मूल्य है। इसलिए युवा, बुजुर्ग, महिला सभी को मतदान दिवस पर मतदान करने स्वयं तो जाना ही चाहिए अपने संबंधियों , घर के सदस्यों, पडोसियो, दिव्यांग तथा बीमार व्यक्तियों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर ग्रामीणों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। ग्रामीणों ने एक स्वर में लोक सभा निर्वाचन 2024 में मतदान करने की शपथ ली । 

(ब्यौरों रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ