उमरिया में मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण,मतदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों से किया सवाल,दिए आवश्यक निर्देश।
उमरिया में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है ,शासकीय महाविद्यालय उमरिया में मतदान दलों के प्रशिक्षण का शुक्रवार को कलेक्टर ने निरीक्षण किया इस दौरान कलेक्टर ने प्रशिक्षण ले रहे मतदान दल के अधिकारियों से मतदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जानकारी ली,औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सभी मतदान दलों के लोगों से प्रशिक्षण के दौरान आने वाली कठिनाइयों के संबंध में भी जानकारी ली है,कलेक्टर धरणेंद्र कुमार जैन ने बताया है लोकसभा चुनाव में पारदर्शिया और निर्वाचन की गाइड लाइन का अक्षरश पालन कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जाएगा,इस दौरान अपर कलेक्टर गोविंद सिंह मरकाम,मास्टर ट्रेनर डा अभय पांडेय, डा एमएन स्वामी जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र द्विवेदी मौजूद रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ