Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ के दो बाघ नौरादेही में बढ़ाएंगे बाघों का कुनबा,पार्क प्रबंधन ने सफलता पूर्वक कराई शिफ्टिंग।



उमरिया।दुनिया भर में बाघों की सघन आबादी के मशहूर बांधवगढ़ के बाघ अब सागर जिले के नौरादेही टाइगर रिजर्व के जंगलों में बाघों का कुनबा आबाद करेंगे,टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने बुधवार को बांधवगढ़ के मगधी कोर जोन अंतर्गत स्थित बहेरहा इनक्लोजर में कैद एक नर एवं एक मादा बाघ को सफलता पूर्वक रेस्क्यू करते हुए वीरांगना रानी दुर्गावती  टाइगर रिजर्व नौरादेही के लिए विशेष वाहन से शिफ्ट कराया  है,इस दौरान पार्क की एक्सपर्ट टीम ने बाघों का स्वास्थ्य परीक्षण किया है और स्वस्थ होने की अवस्था में बाघों की शिफ्टिंग सुनिश्चित की गई है।

बांधवगढ़ ने बढ़ाया देश और प्रदेश में बाघों का कुनबा।



उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाघ देश एवं प्रदेश के कई टाइगर रिजर्वो में बाघों का कुनबा बढ़ने में कारगर साबित हुए हैं,भारतीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की बाघ विहीन जंगलों में बाघ पुनर्स्थापना परियोजना के तहत बांधवगढ़ से उड़ीसा राज्य के सतकोसिया में दो बाघ सहित प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व,संजय टाइगर रिजर्व,सतपुड़ा,वन विहार भोपाल में अब तक दर्जन भर से ज्यादा नर एवं मादा बाघ शिफ्ट किए जा चुके हैं जिससे प्रदेश में बाघों का कुनबा तेजी से बढ़ा है और वर्ष 2022 की गणना में एमपी को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने में बांधवगढ़ के बाघों की अहम भूमिका रही है।



(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ