Ticker

6/recent/ticker-posts

सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन और जागरूकता को लेकर सीएम फैले रूपल जैन को मिला अवार्ड। अपशॉट ब्रांड मीडिया के आठवें आईराइज पुरुष्कार से हुई सम्मानित।

 



उमरिया।आदिवासी बाहुल्य उमरिया जिले में सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन और जागरूकता को लेकर जिले कार्यरत सीएम फेलो रूपल जैन को सेंट्रल इंडिया में कार्यरत मीडिया एजेंसी अपशॉट ब्रांड मीडिया द्वारा आठवें आईराइज पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है,रूपल जैन  बतौर सीएम फेलो जिले में  स्वास्थ्य एवं समाजिक विकास में अभिनव  योगदान के निरंतर प्रयासरत हैं,बता दें समाज में असाधारण योगदान देने वाली विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं के सम्मान हेतु मीडिया एजेंसी अपशॉट ब्रांड मीडिया द्वारा हर साल आईराइज कॉन्क्लेव का आयोजन कर चिन्हित महिलाओं को पुरुष्कर प्रदान कर उत्साह वर्धन किया जाता है इसी कड़ी के आठवें पुरुस्कार के लिए पूरे एमपी से स्वास्थ्य के क्षेत्र में उमरिया जिले में कार्यरत सीएम फेलो रूपल जैन का चयन कर अवार्ड प्रदान किया गया है,बता दें मध्य प्रदेश में नारीत्व की भावना का जश्न मनाने के लिए अपशॉट ब्रांड मीडिया द्वारा ये सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें उमरिया जिले मे सीएम रिसर्च फ़ैलो के रूप मे पदस्थ रूपल जैन को उनके सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम के सफल निष्पादन हेतु सम्मानित किया गया ।  



प्रोजेक्ट जागृत स्वास्थ्य विभाग उमरिया के समन्वय से संचालित के वृहद स्तरीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन का पायलट प्रोजेक्ट था जो 3 टी अप्रोच पर आधारित था ,3 टी अर्थात टेलिंग (जनजागरूकता),ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) एवं ट्रीटमेंट (उपचार) के तहत इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले कों सिकल सेल के परीक्षण हेतु व्यापक प्रशिक्षण प्रदान किया गया,सामान्य जन मे सिकल सेल के प्रति जागरूकता लाने हेतु नुक्कड़ नाटक, प्रचार सामग्री एवं बघेली भाषा मे एक रोचक जागरूकता कॉमिक बुक “सिकल संगतिया” का आकल्पन एवं वृहद स्तरीय वितरण किया गया, जिसके माध्यम से एक लाख से भी ज्यादा जनजातीय निवासी लाभान्वित हुए हैं।आईराइज 2024 की अवधारणा जमीनी स्तर पर कार्यरत महिलाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से बनाई गई है।भोपाल के होटल रेडिसन में सम्पन्न हुए इस गरिमामयी कार्यक्रम में 20 अलग-अलग क्षेत्रों की असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाएं शामिल हुईं, रूपल जैन को स्वास्थ्य के क्षेत्र मे ये पुरस्कार प्राप्त हुआ,समारोह का उद्घाटन भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय ने किया.रूपल ने अपने इस पुरस्कार का श्रेय जिले के कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिया है जिनके सतत प्रयास और सहयोग से इस प्रोजेक्ट कों सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा सका,रूपल जैन ने बताया है की जनभागीदारी और सफल प्लानिंग से उमरिया जिले मे सिकल सेल एनीमिया कों पूर्णतः समाप्त किया जा सकता है और इस दिशा में वे सतत प्रयत्नशील हैं।

(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ