Ticker

6/recent/ticker-posts

निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था की माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने कमिश्नर के निर्देश मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन।



उमरिया।लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व 19 अप्रैल को मतदान दिवस के रूप मनाया जाना है, हमारे जिले में शत प्रतिशत मतदान हो, सभी को मतदान दिवस की जानकारी हो, इसके लिए सेक्टर आफीसर स्वयं मतदाताओं के सम्पर्क में रहे, साथ ही मतदान केंद्रों में आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थायें रहनी चाहिए, सेक्टर आफीसर को संपूर्ण मतदान प्रक्रिया तथा मशीन संचालन की भी जानकारी रहे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था की माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। मतदाता अपने मत का प्रयोग निर्भय और निडर होकर करें, ऐसी कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कानून व्यवस्था की माकूल व्यवस्था कायम रखने के उद्देष्य से सभी लाईसेंसी शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। अवैध शस्त्र धारकों पर सख्त कार्यवाही करें। एस.एस.टी. अंतर्राज्यीय चेकपोस्टों में सख्ती के साथ चेकिंग करें। उक्त आशय के निर्देश आयुक्त शहडोल संभाग बी एस जामोद ने सामुदायिक भवन उमरिया में आयोजित सेक्टर अधिकारियों , पुलिस अधिकारियों तथा कार्यपालिक दण्डाधिकारियो की संयुक्त बैठक में दिए।  



इस अवसर पर एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर, डीआईजी सविता सुहाने, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एआरओ बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र रीता डेहरिया, एआरओ मानपुर विधानसभा क्षेत्र कमलेश नीरज सहित अन्य  अधिकारी उपस्थित रहे।  

मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन।



लोक सभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओ को मतदान हेतु जागरूक करने तथा शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त  करने हेतु जिला मुख्यालय उमरिया में विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली का नेतृत्व आयुक्त शहडोल संभाग बीएस जामोद, एडीजीपी शहडोल जोन डी सी सागर, डीआईजी शहडोल सविता सुहाने,  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एआरओ बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र रीता डेहरिया, एआरओ मानपुर विधानसभा क्षेत्र कमलेश नीरज कर रहे थे । 



(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ