Ticker

6/recent/ticker-posts

स्टेडियम में महिलाएं करेंगी रैंप वॉक,महिला दिवस के मौके पर वाकथान रैली से लेकर विविध गतिविधियों का होगा आयोजन।

 


उमरिया।प्रदेश शासन के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य  में 7 मार्च को वॉकथॉन के माध्यम से जिले की महिलाएं परंपरा, परिश्रम तथा प्रगति की अनूठी अभिव्यक्ति का प्रदर्शन करेंगी । कार्यक्रम में महिला शक्ति द्वारा स्टेडियम में रैंप वॉक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल गतिविधियां तथा पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 4.30 बजे मंगल भवन से होगा , जहां 1 हजार महिलाएं परंपरागत परिधान साडियों के साथ अपना जुलूस निकालेंगी जो अमर शहीद स्टेडियम उमरिया में समाप्त  होगी । इसके पश्चात विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । गत दिवस कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रमों की रूप रेखा तय की गई । कलेक्टर ने बताया कि वॉकथॉन के आयोजन का उददेश्य महिला सशक्तिकरण तथा महिलाओ को आत्म निर्भर बनाना है

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ