उमरिया में 87 वर्षीय वृद्ध महिला के घर 70 किमी दूर नदी पार कर होम वोटिंग कराने पंहुचा मतदान दल,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सोशल मीडिया में शेयर की नदी पार करने की तस्वीर।
उमरिया में लोकसभा चुनाव के दौरान होम वोटिंग कराने का मतदान दलों का एक साहसिक काम सामने आया है,मतदान दल जिला मुख्यालय से 70 किमी ग्राम बिछिया के पोलिंग बूथ क्रमांक 270 में एक वृद्ध महिला 87 वर्षीय पुनिया बाई के घर होम वोटिंग कराने जोहिला नदी पार कर पंहुचा है,मतदान दल में मतदान अधिकारी,मतदान सहायक,सेक्टर ऑफिसर,सुरक्षाकर्मी एवं वीडियोग्राफर मौजूद रहे,मतदान दल के इस साहसिक काम को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर करते हुए मतदान दल की सराहना की है,मतदान के बाद 87 वर्षीय वृद्ध पुनिया बाई ने देश के सभी मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में मतदान की अपील की है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ