उमरिया ।जिले में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में आज मतदान संपन्न हुआ,जिले भर कुल 62.5 फीसदी मतदान हुआ है जिसमे बांधवगढ़ विधानसभा में 63 एवं मानपुर विधानसभा में 62 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है,इसके अलावा जिले के पांच मतदान केंद्रों पिपरी टोला, कुसुमहा कला,सेमरी कुनकुनी, गंजराहा में मतदाताओं ने शत प्रतिशत मतदान किया है,उमरिया जिले के इतिहास में यह पहला मौका है जब पांच केंद्रों में सौ फीसदी मतदान हुआ है जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा चुनौती चालीस के तहत 40 बूथों में सौ प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लिया गया था जिसमे पांच में शत प्रतिशत मतदान कराने में सफलता हासिल हुई है।
यहां हुआ सौ फीसदी मतदान
उमरिया।लोकसभा चुनाव में उमरिया जिले ने इतिहास रच दिया है,जिले के पांच पोलिंग बूथों में शाम छह बजे तक शत प्रतिशत मतदान हो चुका है,जिले के मानपुर विधानसभा के पोलिंग बूथ क्रमांक 95 गजरहा में 311 में 311 मतदाताओं ने वोट डाले हैं,पोलिंग बूथ क्रमांक 373 में 373 पोलिंग बूथ क्रमांक 228 कुनकुनी में 238 मतदाताओं में से 237 ने वोट कास्ट किया है एक की मौत मतदान के कुछ दिन पूर्व हो चुकी थी,इसके अलावा 312 कुसुमाहा कला 441 में 441 ,149 पिपरी टोला में 298 में 298 ने मतदान में हिस्सा लिया और लोकतंत्र के पर्व को मजबूती प्रदान की है,जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा जिले में शत प्रतिशत मतदान कराने स्वीप गतिविधियों के तहत कई तरह ने नवाचार किए गए थे।बता दें शहडोल संसदीय क्षेत्र में प्रथम चरण में आज 19 अप्रेल को प्रातः सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ है,
मतदान कर्मियो का हुआ स्वागत
मतदान केंद्रों से मतदान कराकर दल जब स्ट्रॉन्ग रूम पन्हुचे तो जिला प्रशासन के द्वारा मतदान कर्मियों का फूल मालाओं से स्वागत किया बता दें जिले की दोनो विधानसभाओं में 585 मतदान केंद्रों के माध्यम से मतदान कराया गया है।
0 टिप्पणियाँ