Ticker

6/recent/ticker-posts

108 वर्ष की बुजुर्ग धुरुकी बाई ने किया होम वोटिंग,जिला निर्वाचन अधिकारी रहे मौजूद।



उमरिया में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 108 साल की धुरकी बाई ने किया घर से मतदान,जिला निर्वाचन अधिकारी रहे मौजूद,दिव्यांग एवं 85 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं का चल रहा मतदान,प्रथम चरण में होनी है वोटिंग।



उमरिया में भारत निर्वाचन आयोग व्दारा दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाता जिन्होंने घर से मतदान करने हेतु आवेदन किया था, ऐसे मतदाताओं को घर पर ही मतदान कराने का का कार्य मतदान दलों व्दारा किया जा रहा है शनिवार से शुरू हुए इस अभियान में रविवार को ग्राम जुड़वानी में 108 साल की वृद्ध महिला धुरकी बाई ने अपने घर से मतदान किया इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी धरनेंद्र कुमार जैन सहित मतदान दल के सदस्य मौजूद रहे।बता दें ग्राम जुड़वानी के मतदान केंद्र क्रमांक 164 में 108 वर्ष की बुजुर्ग महिला मतदाता ने चुनाव आयोग की होम वोटिंग फैसिलिटीज के तहत घर से मतदान किया और लोकतंत्र के पर्व में अपनी हिस्सेदारी निभाई है,धुरकी बाई ने अन्य मतदाताओं से अपील की है कि 19 अप्रैल मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्रों में पहुंच कर मतदान करें।



(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ