Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला प्रेस क्लब की नैतिक और कानूनी लीगेसी कायम रखना मार्गदर्शक मंडल की जिम्मेदारी।



उमरिया ।विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला प्रेस क्लब उमरिया की  आवश्यक बैठक जिला प्रेस क्लब कार्यालय में विधिवत संपन्न हुई,बैठक में मार्गदर्शक मंडल के सभी सम्मानित सदस्यों के अलावा जिला प्रेस क्लब उमरिया के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए,बैठक में संस्था की वर्तमान स्थिति पर विचार करते हुए उसे सशक्त बनाने और उसके नैतिक व कानूनी स्वरूप को हर हाल में बरकरार रखने का संकल्प व्यक्त किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी ने की और चर्चा को मार्गदर्शक मंडल के सदस्य दैनिक जन दुनिया के संपादक वरिष्ठ पत्रकार संतोष गुप्ता ने कनक्लूड किया,



बैठक में मार्गदर्शक मंडल के सदस्यों ने एकस्वर से यह बात  कही कि जिला प्रेस क्लब की स्थापना जिले में पत्रकारिता के उदात्त मूल्यों और पत्रकारों के हित संरक्षण के लिए की गई थी न कि व्यक्ति विशेष के अहं की संतुष्टि के लिए । अन्यथा की स्थिति में मार्गदर्शक मंडल तमाशबीन बना नहीं रह सकता । मार्गदर्शक मंडल के सदस्य यह सुनिश्चित करेंगे कि जिला प्रेस क्लब की नैतिक और कानूनी स्थिति बरकरार रहे । बैठक में यह भी कहा गया कि पदाधिकारी आयेंगे-जायेंगे लेकिन संस्था के स्वरूप में बदलाव करने और उसके उद्देश्यों से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती ,  बैठक में चर्चा के उपरांत सर्व सम्मति से 4 प्रस्ताव पास किए गये, वरिष्ट पत्रकार सुरेंद्र त्रिपाठी को मार्गदर्शक मंडल का सदस्य चुना गया  इसी तरह दीप नारायण सोनी को उपाध्यक्ष, हीरा सिंह चंदेल को संयुक्त सचिव और एजाज़ खान को तहसील इकाई चंदिया के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई, बैठक में जिला प्रेस क्लब की तहसील इकाइयों के गठन और लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद वृहद जिला सम्मेलन बुलाने की बात तय की गई,जिला प्रेस क्लब कार्यालय में साफ-सफाई कराने से लेकर बिजली पानी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात भी कही गई, बैठक में जिला प्रेस क्लब के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार संतोष गुप्ता, मेहंदी हसन, रतन खंडेलवाल, अशोक सोनी, संतोष कुमार द्विवेदी और राजेश शर्मा, रतन खंडेलवाल के अलावा अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी, सचिव राहुल सिंह, दीपनारायण सोनी, कौशल विश्वकर्मा, एजाज़ खान, हीरा सिंह चंदेल, राकेश दर्दवंशी, के के शुक्ला, शैलेंद्र चतुर्वेदी,अंजनी राय, वरुण नामदेव, अजीत सिंह आदि शामिल हुए।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ