उमरिया।जिले में 24 घंटे के भीतर दो अलग अलग घटनाओं में पिकअप वाहन पलटने से तकरीबन तीन दर्जन लोग गंभीर हुए हैं जिनका उपचार कराया जा रहा है,दोनो घटनाओं के बाद कलेक्टर के निर्देश पर परिवहन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नियमविरुद्ध सवारी बैठाने के आरोप पर दोनो पिकअप वाहनों के फिटनेस परमिट निरस्त कर दिए गए हैं बता दें जिले के नौरोजाबाद मंगलवार की सुबह तकरीबन 8 बजे गहिराटोला के करौंदी से मरदर गाँव के लिए 20 से 25 लोग मालवाहक पिकअप में सवार होकर ग्रामीणजन लौट रहे थे,तभी ठड़ीपाट के पास मोड़ में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई,अचानक हुई इस घटना में पिकअप में चीखपुकार मच गई,घटना की सूचना मिलते ही नौरोजाबाद डायल 100 मौके पर पहुँची और बिना देर किए घायलों को डायल100 में बैठाकर जिला चिकित्सालय उमरिया की ओर रवाना हो गए हालांकि समय रहते जिला चिकित्सालय के 108 वाहन भी मौके पर पहुँच गए,जिनकी मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया है,वही दूसरी घटना में जिला मुख्यालय उमरिया से कुछ ही दूर पर ग्राम तामन्नारा में पिकअप दुर्घटना का शिकार होकर पलट गई।घटना में पिकअप में बैठे हुए ग्राम उरदानी और सहजनारा के 10 लोग घायल हो गए। जिनमे से एक महिला की हालत गंभीर होने के कारण मेडीकल कालेज जबलपुर रेफर किया गया है।सिविल सर्जन डॉ केसी सोनी ने जानकरी देते हुए बताया कि एक महिला को हेड इंज्युरी होने के काऱण जबलपुर मेडीकल कालेज रेफर किया गया है। बाकी सभी घायलों की हालत खतरे के बाहर है,जिनका ईलाज जिला चिकित्सालय उमरिया में किया जा रहा है,दुर्घटना में घायल हुए संपत यादव ने बताया कि पिकअप चालाक की लापरवाही से पिकअप दुर्घटना का शिकार हुई है। वही ग्राम पंचायत उरदानी के सरपंच कुंज बिहारी सिंह परस्ते ने जानकारी देते हुए बताया कि पिकअप चालक ने पिकअप में गेंहू लोड किया था और उसके ऊपर सवारी बैठाया हुआ था। जिस कारण यह दुर्घटना घटित हुई है। लापरवाह पिकअप चालक के ऊपर प्रशासन कार्यवाही करें वही घायलों को समुचित ईलाज प्रदान कराया जाए,दोनों ही घटना के तुरंत बाद जिला परिवहन अधिकारी संतोष पॉल के निर्देश में जिला परिवहन टीम दोनों घटनास्थल पर पहुँचकर मालवाहकों को सवारी गाड़ी में उपयोग करते पाए जाने पर दोनों वाहनों के फिटनेस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। साथ ही जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त किए जाएंगे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ