Ticker

6/recent/ticker-posts

हवामहल कैंप में बाघ का डेरा,पर्यटक हुए रोमाचित,सावधानी के निर्देश।





बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली जोन के हवामहल कैंप में शावक ने जमाया डेरा- पर्यटक शावक को देख हुए रोमांचित, प्रबंधन ने जारी किए सतर्क रहने के निर्देश।।

उमरिया जिले में बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बड़ी गर्मी को लेकर बाघ, बाघिन और शावक भी छाया और ठंडक वाले स्थान में दिखाई दे रहे हैं। लेकिन शुक्रवार को सफारी के दौरान पर्यटक शावक का अंदाज देखकर रोमांचित हो गए। धूप और गर्मी से परेशान शावक ने टाइगर रिजर्व के खितौली जोन के हवा महल कैंप में अपना डेरा जमा लिया। घंटो कैंप में बैठा रहा। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली जोन में सफारी में गये पर्यटक जंगल मे सफारी कर रहे थे। कि हवामहल कैंप के समीप पहुंचे। हवामहल कैंप में शावक के आराम फरमाते का अंदाज देखकर पर्यटक उत्साहित हो गये। कांटी बाह बाघिन के शावक की उम्र लगभग 10 माह है।

--सतर्क रहने दिए निर्देश 

हवामहल कैंप में शावक के आराम फरमाने का वीडियो वायरल होने के बाद परिक्षेत्र अधिकारी सात्विक जैन ने बताया कि वीडियो आया है। सभी कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश गये है। वहां पर बाघिन शावको की मूवमेंट है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ