Ticker

6/recent/ticker-posts

SGTPC K वैगन ट्रिपलर में आई तकनीकी खराबी, रोजाना लाखो के नुकसान में उत्पादन इकाई।




उमरिया जिले के पाली  क्षेत्र अंतर्गत संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र स्थापित है जहां पर लगातार उसके कर्मचारी और अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा सरकार को भुगतना पड़ रहा है। लेकिन जिम्मेदार प्रबंधन इस बात पर फिर से अंजान बने हुए हैं आंख बंद करके सारी गलतियों को नजरअंदाज कर देते हैं,आज मंगलवार के दिन मिली जानकारी के अनुसार संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में वैगन ट्रिपलर में समस्या आई जहां पर कई घंटे कोल अनलोडिंग के लिए वैगन खड़ी रही लेकिन फिर भी उसे खाली नहीं किया गया। आपको बता दे की कोल अनलोडिंग में लेट होने के कारण संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र पर रेल्वे हर घंटे का चार्ज लगा रही है जहां पर शासन को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।




वही संबंध में जब मुख्य अभियंता शशिकांत मालवीय से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वैगन  ट्रिपलर में खराबी आई है जिसको बनाने का कार्य किया जा रहा है अब देखने वाली बात यह है कि कितने घंटे में उसमे सुधार किया जाता है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ