बांधवगढ़ टाइम्स के संपादक अशोक सोनी ने आंगनबाडी केन्द्र को कूलर, बच्चों की कुर्सी तथा चार्ट दान दिया।
कलेक्टर ने कूलर की बटन दबाकर आंगनबाडी केंद्र को सौंपा
उमरिया । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिला मुख्यालय उमरिया के वार्ड नंबर 15 में संचालित आंगनबाडी केंद्र में दैनिक बांधवगढ टाईम्स के संपादक आशोक कुमार सोनी द्वारा दान किए गए वाटर कूलर, बच्चों की कुर्सिया एवं चार्ट आंगनबाडी केंद्र को सौंपा । उन्होने कहा कि जब आम जन सामाजिक सरोकार के कार्यो में सहयोग करते है तो उसके अच्छे परिणाम सामने आते है । आपने दान दाता को पुण्य कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर उन्होने आंगनबाडी केंद्र के बच्चों से ककहरा, एबीसीडी तथा गीत भी सुने । कुमारी सौम्या ने हिंदी एवं अंग्रेजी में अपना नाम लिखकर दिखाया । इससे प्रभावित होकर उन्होने सौम्या को पुरस्कार राशि भी प्रदान की । कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाडी में अनौपचारिक शिक्षा दी जाती है , इन्हें खेल खेल के माध्यम से जीवन के नियमों , अक्षरों का ज्ञान , खेलकूद की गतिविधियां सिखाई जाए , जिससे उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सके ।
आंगनबाडी कार्यकर्ता ने बताया कि केंद्र में 75 बच्चे दर्ज है जिसमें 45 बच्चे नियमित आते है । इसके साथ ही 9 गर्भवती तथा 10 धात्री माताएं दर्ज है । जिनका मंगलवार को टीकाकरण किया जाता है तथा टेक होम राशन प्रदान किया जाता है । बच्चों के लिए नाश्ता एवं भोजन स्व सहायता समूह के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है । इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनमोहन सिंह कुशराम, परियोजना अधिकारी अंजू सिंह, पत्रकार के के शुक्ला, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सुपरवाईर तथा अभिभावक उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ