Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ में फिर हुई बाघ की मौत,पार्क के पनपथा बफर परिक्षेत्र की घटना,सैंपल एकत्रित कर जांच में जुटा प्रबंधन।



उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर एक बाघ की मौत हो गई है,घटना टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर परिक्षेत्र की है जहां नर बाघ का क्षत विक्षत अवस्था में शव पार्क के गश्ती दल ने देखा और उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिसके बाद के अधिकारी वन्य जीव चिकित्सक और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ मौके पर पंहुचे हैं और घटना के कारणों की जांच शुरू की गई है,बता दें मंगलवार को दोपहर बाद बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के पनपथा बफर रेंज की खुसरिया बीट के कक्ष क्रमांक RF 189 में गश्ती के दौरान एक  बाघ का शव मिला है,जिसे NTCA की गाइडलाइन के अनुसार शवविछेदन कर सैंपल जांच हेतु एकत्रित किये गए। प्रोटोकॉल अनुसार समस्त अधिकारियो के समक्ष शवदाह किया गया है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ