Ticker

6/recent/ticker-posts

कंचन कोयला खदान में बिना वैध दस्तावेज के दौड़ रहे बड़े वाहन,आरटीओ के औचक निरीक्षण में हुआ खुलासा।



उमरिया जिले के कंचन ओपन कोल माइंस में बिना वैध दस्तावेज के दौड़ रहे थे भारी वाहन,आरटीओ की औचक चेकिंग में दो हाइवा समेत तीन वाहन किए गए जब्त,आरटीओ के निर्देश के बाद भी एसईसीएल प्रबंधन ने नही लिया संज्ञान।

उमरिया।एसईसीएल का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले उमरिया जिले में 8 कोयला खदान संचालित हैं लेकिन खदान के भीतर और बाहर दौड़ रहे वाहनों में आवशयक वैध दस्तावेजों नही संधारित किए जा रहे हैं मामले का खुलासा सोमवार को आरटीओ के औचक निरीक्षण के दौरान खुलकर सामने आया है,आरटीओ संतोष पाल अपनी टीम के साथ एसईसीएल की कंचन ओपन माइंस में दबिश दी जहां मौके पर दो हाइवा समेत तीन वाहनों में आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले जिसके बाद विभाग ने तीनो वाहनों को जब्त कर नजदीकी नौरोजाबाद थाने में खड़ा कराया गया है जिला परिवहन अधिकारी संतोष पाल ने बताया है कंचन ओपन कोल माइंस में तीन प्राइवेट कंपनियां कार्यरत है जिन्हे 20 दिन पूर्व वाहन संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे,जिसको न तो प्रबंधन ने संज्ञान में।लिया और न ही निजी कंपनियों ने लिहाजा परिवहन विभाग को कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कार्यवाही करनी पड़ी है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ