कटनी जिले की कोतवाली पुलिस ने देर रात्रि अंधेरे का फायदा उठा फोन पर गेम खेलते और बात करते हुए कई लोगो को पकड़ा उससे उठक बैठक करा उन्हे समझाइश दी है की वे लोग देर रात तरह न घूमे और न अनजान जगह पर न बैठे नही तो कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है वही अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर सतत निगाह रखने और उनके अपराधिक कृत्यों पर रोक लगाने और उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने के लिए देर रात्रि थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा अपने पुलिस स्टाप के साथ मोटर सायकल पर सवार होकर रेल्वे स्टेशन चौक, गाटरघाट क्षेत्र, मुड़वारा स्टेशन, फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड क्षेत्र में दविश दी गई और संदिग्धों की चैकिंग की गई।पुलिस द्वारा अचानक दी गई दबिश के कारण अपराधियों में दहशत का माहौल है।
दबिश के दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते पाए गए कई व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान ही मुखबिर की सूचना पर खिरहनी फाटक ओवर ब्रिज के नीचे, बरही नाका, रेल्वे स्टेशन के पास, फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड के पीछे एवं खिरहनी फाटक रेल्वे लाईन के किनारे 4 संदिग्धों को घेराबंदी करके पकड़ा गया। चारों आरोपियों के कब्जे में अवैध शस्त्र चाकू पाए गए है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर थाना कोतवाली कटनी में आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया है।
0 टिप्पणियाँ