Ticker

6/recent/ticker-posts

उमरिया में भीषण गर्मी के प्रकोप से युवक की मौत का दावा,परिजनों ने बिना चिकित्सकीय परीक्षण कराए किया अंतिम संस्कार

 


उमरिया में भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है,पशु पक्षियों के बाद अब आम जनजीवन में तपन का प्रकोप,ग्राम धनगी में 19 साल के युवक की गर्मी से मौत,परिजनों का दावा खेत में काम करते समय लू लगने से हुई थी उल्टी दस्त की शिकायत,घर लाने के बाद हो गई मौत।



उमरिया जिले में भीषण गर्मी का असर इंसानों की मौत का रूप ले चुका है,जिले के ग्राम धनगी में 19 साल के युवक की मौत मामले में भीषण गर्मी और लू की चपेट में आ जाने से मौत का दावा किया जा रहा है हालांकि इस मामले में मृतक के परिजनों ने किसी प्रकार का चिकित्सकीय परीक्षण नहीं कराया है,घटना के मुताबिक मृतक प्रदीप शनिवार को पूरा दिन खेत में काम किया और शाम को घर जाने के बाद अचानक बेहोश हो गया और उल्टी करने करने लगा जब तक परिजन उसे अस्पताल लाते इसी बीच उसकी मौत हो गई,दूसरे दिन परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया इस मामले में माता एवं पिता दोनो के द्वारा गर्मी के प्रकोप से बेटे की मृत्यु होने का दावा किया गया है वैसे भी उमरिया जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ