Ticker

6/recent/ticker-posts

खेरमाई तालाब में पूर्व मंत्री मीना सिंह ने किया श्रमदान,स्टॉप डैम निर्माण के लिए पंचायत को दिया गया 25 हजार का दान।



उमरिया।जिला मुख्यालय से सात किमी दूर स्थित ग्राम बरबसपुर में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सोमवार को खेरमाता तालाब में गहरीकरण एवं साफ सफाई अभियान की शुरुआत की गई है,आयोजन में पूर्व मंत्री एवं मानपुर विधायिका सुश्री मीना सिंह ने हिस्सा लिया,आयोजन में कलेक्टर धरनेंद्र कुमार जैन सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह,सीईओ जनपद पंचायत मानपुर सहित गणमान्य नागरिक पंचायत के पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मियों ने हिस्सा लिया,आयोजन की शुरुआत के पूर्व मंत्री सहित मौजूद समस्त अधिकारियों नागरिकों ने फावड़ा गैतीं लेकर तालाब के मलबे को निकाला और तालाब से निकले मलबे को मेढ़ पर एकत्रित किया गया है,इस दौरान पूर्व मंत्री ने मौजूद गांव के लोगों की समस्याएं सुनी और बिजली पेयजल के सुचारू उपलब्धता के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं आयोजन को संबोधित करते हुए कलेक्टर धरनेंद्र जैन ने बताया की प्रदेश सरकार द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत विश्व पर्यावरण दिवस के दिन से की गई जिसके तहत पूरे जिले के जलस्रोतों के संवर्धन और सरंक्षण का कार्य जनसहयोग के माध्यम से कराया जा रहा है आयोजन को ग्राम बरबसपुर के गणमान्य नागरिक,सरपंच,सदस्य जनपद पंचायत एवं सीईओ जिला पंचायत ने संबोधित किया है।

जल संरक्षण अभियान के लिए दान किए 25 हजार



ग्राम बरबसपुर में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान में ग्रामीणों ने  बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया आयोजन के दौरान ग्राम बरबसपुर निवासी उपनिरीक्षक पुलिस सेवा से सेवा निवृत सुरेश तिवारी ने ग्रांव के समीप से बहने वाली नदी में स्टॉप डैम निर्माण हेतु 25 हजार रुपए की राशि दान स्वरूप ग्राम पंचायत को कलेक्टर के हाथों सौंपी है,सुरेश तिवारी ने बताया है सेवा की समाप्ति उपरांत गांव का विकास एकमात्र उनका लक्ष्य है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ