दुनिया भर में बाघ दर्शन के लिए मशहूर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पदस्थ अधिकारी की शर्मनाक करतूत उजागर हुई पार्क के सहायक संचालक एवं पर्यटन प्रभारी ऑनलाइन टिकटों की कालाबाजारी में संलिप्त होकर पूरे देश और दुनिया में बांधवगढ़ की साख पर बट्टा लगाते नजर आ रहे हैं।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ऑनलाइन टिकट में कालाबाजारी,पार्क के सहायक संचालक खेल रहे रहे कालाबाजारी का खेल,मामले के खुलासे के बाद पार्क प्रबंधन में मचा हड़कंप,संयुक्त संचालक ने दिए कार्यवाही के निर्देश।
उमरिया।दुनिया भर में बाघों की सघनता और जैव विविधता के मशहूर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व देशी विदेशी सैलानियों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है,दुर्लभ वन्य जीवों की उपलब्धता और जैव विविधता जहां बांधवगढ़ की साख में चार चांद लगाते हैं तो वहीं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पदस्थ सहायक संचालक चंद सिक्को की खनक के आगे टाइगर रिजर्व की देश और दुनिया भर में फैली साख को धूमिल कर रहे हैं,आरोप है की सहायक संचालक मराठा के द्वारा ऑनलाइन टिकटों ने कालाबाजारी कर दलाली का काम किया जा रहा है,पर्यटकों के द्वारा बुक कराई गई टिकट को दलाली का रुपया खाकर पार्क का यह अधिकारी दूसरों को बेच रहा है,इस मामले में ऑनलाइन टिकट में कालाबाजारी का खेल भी जमकर खेला जा रहा है,और खास बात यह की टिकट कालाबाजारी के इस काले कारनामे में पार्क के पर्यटन प्रभारी सहायक संचालक सीधे तौर पर शामिल हैं, हम आपको बता रहे हैं किस तरह पार्क के अधिकारी ने ऑनलाइन टिकट में अवैध तरीके से काट छांटकर पहले पर्यटक की जगह दूसरे का नाम लिख दिया है,मामले के खुलासे के बाद महकमे में हड़कंप की स्थित बन गई है,पार्क के उच्च अधिकारी इस मामले में कार्यवाही का दावा कर रहे हैं लेकिन एक बड़ा सवाल यह है की जब अधिकारी को किसी की टिकट को बदलने का कोई अधिकार नहीं है तो उसने बदली कैसे और कालाबाजारी के इस खेल में पार्क के और कौन कौन अधिकारी शामिल हैं ये बड़ा सवाल है,
इस मामले मे पार्क प्रबंधन से सवाल उठाना लाजिमी है की अगर अधिकारी इसी तरह अपनी मर्जी से टिकट में काट छांट कर टिकट बदलने लगेगे और देश विदेश से बांधवगढ़ घूमने आने वाले पर्यटकों को टिकट कैसे मिल पाएगी और टिकट की कालाबाजारी पर लगाम कैसे लग पाएगी।हालांकि इस मामले में पार्क के संयुक्त संचालक ने बताया है की पार्क भ्रमण के बुक की जाने वाली ऑनलाइन टिकट को केवल बुक कराने वाला ही कैंसिल करा सकता है कोई अधिकारी बुक की गई टिकट को किसी दूसरे को नही दे सकता।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ