दो शिक्षकों को निलंबित करने और प्राचार्य को नोटिस जारी करने के निर्देश,स्कूल में किताब नहीं पढ़ सके 8वीं के छात्र, गणित का भाग तक हल नहीं कर सके।
उमरिया। प्रवेशोत्सव के पहले दिन कमिश्नर बीएस जामोद ने उमरिया के जिले के स्कूलों का निरीक्षण किया तो कई विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर के साथ ही विद्यालय परिसर में गंदगी व अव्यवस्था देखने मिली। इसे लेकर उन्होने नाराजगी व्यक्त की है। स्कूल परिसर में जगह-जगह गोबर देख कमिश्नर ने फटकार लगाई और कहा कि स्वच्छता में शर्म आती है तो मेरे साथ आओ। बाद में कमिश्नर ने खुद हाथ से गोबर उठाकर सफाई की। कमिश्नर बीएस जामोद ने मंगलवार को प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के तहत उमरिया जिले के विभिन्न शालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान माध्यमिक शाला केल्हारी में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में कक्षा पहली में एक भी छात्र उपस्थित नहीं मिले, स्कूल परिसर में गंदगी फैली थी तथा शाला में अध्यनरत छात्रों का शैक्षणिक स्तर काफी कमजोर पाया गया। कमिश्नर ने शिक्षक मुकेश पटेल एवं शिक्षक जवाहर सिंह को तत्काल निलंबित करने के निर्देश अपर संचालक लोक शिक्षण को दिए हैं। वहीं प्राचार्य चैतन्य महाप्रभु को नोटिस जारी करने कहा है। शासकीय माध्यमिक शाला केल्हारी में निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने कक्षा चौथी, कक्षा पांचवी, कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं से किताबें पढ़ाई किंतु छात्र-छात्राएं ठीक से किताब भी नहीं पढ़ पाए। इस पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर ने कक्षा पांचवी के छात्राओं से 78 में 11 का भाग देने को कहा इस प्रश्न को कोई हल करके नहीं बताया। छात्र-छात्राओं के दयनीय शैक्षणिक स्तर के साथ ही विद्यालय परिसर में फैली गंदगी को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ