Ticker

6/recent/ticker-posts

12 ट्रक अवैध रेत जब्त,खनिज विभाग की कार्यवाही



उमरिया में खनिज विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शहडोल उमरिया जिले की सीमा पर मुड़ना नदी के समीप 12 ट्रक अवैध रेत जब्त की है।

उमरिया । आयुक्त शहडोल संभाग बी एस जामोद के निर्देशानुसार ,  कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में उप संचालक एवं प्रभारी खनिज निरीक्षक उमरिया के द्वारा मय खनिज अमले के साथ उमरिया जिले के पाली तहसील अंतर्गत ग्राम बलवई स्थित मुड़ना नदी के किनारे का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान जगह जगह अवैधानिक तरीके से भंडारित खनिज रेत की मात्रा लगभग 12 ट्रक के संबंध में आस पास लोगों से पूछताछ की गई । पूछताछ के दौरान पता चला कि  गांव के बाहर के लोगों के द्वारा ग्राम बिजौरी (शहडोल) जिले के सोन नदी से लाकर भंडारण किया गया है किंतु किसी के द्वारा किसी नाम नही बताया गया, जिसे लावारिस जप्त कर एमडीओ बाबा महांकल मिनरल्स एवं प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर एवं में सलूजा स्टोन क्रेशर प्लांट ओदरी के सुपुर्दगी में अग्रिम आदेश पर्यंत तक सुपुर्दगी में दी गई है, आगे की कार्यवाही खनिज नियमों के तहत की जाएगी।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ