CM हेल्पलाइन की शिकायतों सहित विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में उमरिया जिला अव्वल,प्रमुख सचिव ने सीईओ जिला पंचायत भेजा प्रशंशा पत्र।
उमरिया । पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (181) में दर्ज शिकायतों का सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेते हुये निराकरण कराया जा रहा है। जिला पंचायत उमरिया अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये माह मई 2024 में 51.40 प्रतिशत संतुष्टि वेटेज़ एवं 83.7 प्रतिशत कुल वेटेज प्राप्त कर "ए" ग्रेड के साथ प्रदेश स्तर पर 22वाँ स्थान प्राप्त कियें है,अपर मुख्य सचिव ने विभाग की ओर से सीईओ जिला पंचायत एवं जिला पंचायत में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का कार्य कर रहे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की है तथा आशा व्यनक्तक की है कि भविष्य में भी आप सभी इसी निष्ठा एवं समर्पण भावना से आमजन की सेवा निष्पादन में सी.एम. हेल्पलाइन (181) में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराते रहेंगें।
इसी प्रकार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की ग्रेडिंग व्यवस्था में मुख्यत कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह द्वारा जिले में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में विशेष रूचि प्रदर्शित करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया गया है। उनके कुशल नेतृत्व में जिला पंचायत उमरिया ने 31 मार्च 2024 की स्थिति में विभिन्न योजनाओं में विशेष उपलब्धि के साथ 05 अंकों में से 4.25 औसत अंक (ए) अर्जित कर प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है, जो सराहनीय है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ