उमरिया जिले के अकाशकोत अंचल के 25 गांवों में पेयजल समस्या को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव,प्रदर्शन कर अपनी मांगों का मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।
उमरिया जिले में पहाड़ी अंचल पर आबाद अकाशकोट अंचल के 25 गांवों में बीते कई वर्षो से पेयजल की समस्या बरकरार है प्रशासन को कई बार ज्ञापन शिकायत देने के बाद गांवों में पेयजल की आपूर्ति के सरकारी प्रयास विफल साबित हुए हैं,मंगलवार को पच्चीस गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कार्यलय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया है और अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को सौंपा है,हालांकि प्रशासन ने ग्रामीणों की पेयजल की समस्या का शीघ्र निदान करने का भरोसा दिया है,प्रदर्शन के दौरान गोंगपा जिला अध्यक्ष बाला सिंह टेकाम,विजय कुमार पटेल समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ