उमरिया।स्कूल चले हम अभियान के तीसरे दिन जिले भर मे संचालित प्राथमिक , माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेण्डंरी स्कूलों में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, जनप्रतिनिधियों , पत्रकारों , जन अभियान परिषद , समाज के प्रमुख नागरिकों ने स्कूल पहुंचकर विद्यार्थियों को जीवन शैली , नैतिक शिक्षा, जीवन में शिक्षा का महत्व, पर्यावरण, जल संरक्षण तथा पाठ्यक्रम पर आधारित व्याख्यान दिए ।
कलेक्टकर धरणेन्द्र कुमार जैन ने करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत तामान्नारा माध्यमिक शाला में कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय के आर्टिकल ए एन दि के प्रयोग के संबंध में जानकारी दी । उन्होने स्कूल के सभी विद्यार्थियों के साथ बैठकर नियमित रूप से स्कूल आने, अध्ययन करने , घर में स्कूल पढे हुए पाठ्यक्रम का रिवीजन करने, हिंदी अंग्रेजी में इमला लिखने तथा भविष्य में जो पाना चाहते है , उसका लक्ष्य निर्धारित कर उसी के अनुसार तैयारी करने की समझाईश दी । आपने विद्यार्थियो से कहा कि जीवन में पौधरोपण का अत्यधिक महत्व है । पौधे जल का संरक्षण करते है । मिट्टी के कटाव को रोकते है। फल फूल , औषधियां, वनस्पति, पशु पक्षियों की शरण स्थली , उनके भोजन की व्यवस्था करते है । ठण्डी , गर्मी , वर्षा से बचाव करते है । हर विद्यार्थी को, हर व्यक्ति को प्रत्येंक वर्ष एक पौधा अवश्ये रोपित करना चाहिए । सभी विद्यार्थी पौधरोपण करें तथा प्रत्येक सप्ताह उनकी वृध्दि ,पत्तियों की संख्या , शाखाओ की संख्या डायरी मे नोट कर शिक्षको को दिखाए । स्कूल की मेधावी छात्रा रीता महरा व्दारा पूछे गये हर प्रश्न का जवाब देने पर पांच सौ रूपये का नगद पुरस्कार भी वितरित किया। आपने शिक्षको को शाला मे साफ सफाई रखने, अभिभावको से नियमित संपर्क करनें , बाल सभा का आयोजन करने , स्कूल की बाउण्ड्री आदि व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए । इस अवसर पर डीपीसी सुशील मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी गजेन्द्र व्दिवेदी, बी आर सी विनय चर्तुवेदी, शाला के प्रधानाध्यापक जवाहर लाल, पत्रकार संजय विश्वकर्मा, अरूण व्दिवेदी तथा शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
स्कूल चले हम अभियान के तीसरे दिन कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने माध्यमिक शाला चंदवार का औचक निरीक्षण किया। उन्होेने कक्षा 7 के विद्यार्थियों से अंग्रेजी की कीताब पढाकर उनके ज्ञान की जानकारी ली। इसी तरह कक्षा 5वीं एवं तीसरी मे 7 एवं 11 की टेबिल सुनी । उन्होने शाला के विद्यार्थियो के साथ बैठकर सुरूचि भोज भी किया ।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ