जिले की दोनो विधानसभा मानपुर एवं बांधवगढ़ से भाजपा प्रत्याषी हिमाद्री सिंह अपने निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी के फुंदेलाल सिंह से 131222 मतों से आगे रही हैं हालांकि अंतिम और अधिकृत अकड़े अनूपपुर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए जाएंगे।
उमरिया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा संसदीय क्षेत्र 12 अजजा अंतर्गत उमरिया जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पालीटेक्निक में जिले की दो विधानसभा क्षेत्र क्रमषः 89 बांधवगढ एवं 90 मानपुर की मतगणना संपन्न हुई । मतगणना के लिए 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबिले लगाई गई थी। बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र 89 की मतगणना का कार्य 20 राउण्ड में संपन्न किया गया ।
भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याषी श्रीमती हिमान्द्री सिंह को 94269 मत मिले वहीं इंडियन नेषनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याषी फुंदेलाल सिंह मार्को को 33109 मत मिले । भाजपा प्रत्याषी अपने निकटतम प्रतिव्दंदी से 61160 मतों से आगें रही । इसी तरह धनीराम कोल को 2768 मत, अनिल सिंह धुर्वे को 6725 मत, अमृतलाल सिंह उइके को 645 मत, डा0 दुर्गावती भरिया को 455 मत, रविकरण सिंह धुर्वे को 650 मत, समर शाह सिंह गांेड को 2450 मत, केषकली बैगा को 1428 मत, गंुजान ंिसह को 951 मत, इनमे से कोई नही मतो की संख्या 2393 रही ।
इसी प्रकार मतगणना के लिए 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबिले लगाई गई थी। मानपुर विधानसभा क्षेत्र 90 की मतगणना का कार्य 23 राउण्ड में संपन्न किया गया । भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याषी श्रीमती हिमान्द्री सिंह को 101357 मत मिले वहीं इंडियन नेषनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याषी फुंदेलाल सिंह मार्को को 31315 मत मिले । भाजपा प्रत्याषी अपने निकटतम प्रतिव्दंदी से 70042 मतों से आगें रही । इसी तरह धनीराम कोल को 4315 मत, अनिल सिंह धुर्वे को 7234 मत, अमृतलाल सिंह उइके को 1051 मत, डा0 दुर्गावती भरिया को 576 मत, रविकरण सिंह धुर्वे को 747 मत, समर शाह सिंह गांेड को 3198 मत, केषकली बैगा को 1909 मत, गंुजान ंिसह को 1236 मत, इनमे से कोई नही मतो की संख्या 3026 रही
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ