Ticker

6/recent/ticker-posts

शासकीय RVPS महाविद्यालय में एलुमिनी एसोसिएशन का हुआ गठन,ज्ञानेंन्द्र सिंह गहरवार सर्व सम्मति से बनें अध्यक्ष।



उमरिया। उमरिया के शासकीय रणविजय प्रताप ंिसह महाविद्यालय में कालेज के भूत पूर्व छात्रों की एलुमिनी एसोसिएषन का मंगलवार को औपचारिक बैठक के बाद गठन किया गया । बैठक में महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं कालेज स्टाफ ने हिस्सा लिया। बैठक की शुरूआत कालेज के प्रिंसिपल सीबी सोधियां की अध्यक्षता में की गई  जिसके बाद महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा एम एन स्वामी के व्दारा महाविद्यालयों में एलुमिनी एसोसिएषन की भूमिका का विस्तार से जानकारी प्रदान की गई, जिसके बाद एलुमिनी एसोसिएषन के नोडल अधिकारी एवं कालेज के प्रध्यापक संजीव शर्मा के व्दारा महाविद्यालय की एलुमिनी एसोसिएषन के गठन की प्रक्रिया , भूत पूर्व छात्रों की मौजूदगी मे संपन्न कराई गई, जिसमें  महाविद्यालय के पूर्व छात्र रहे जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानेन्द्र ंिसह गहरवार को एलुमिनी एसोसिएषन का अध्यक्ष सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया। इसके साथ ही प्राचार्य डा सीबी सोधियां सचिव , सहर्ष अग्रवाल उपाध्यक्ष, अमित तिवारी कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव मनीष सिंह, अमित सिंह, सह सचिव के साथ,महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष इदरीष खान , अरूण कुमार त्रिपाठी, पूर्व छात्र अनुज सेन, नितिन वासानी, विपिन तिवारी, देवानंद स्वामी,इनायत सिददकी को इलुमिनी कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है। 



इलुमिनी कमेटी के गठन के के बाद नव नियुक्त अध्यक्ष ज्ञानेद्र सिंह कहा है कि महाविद्यालय के संर्वागीण विकास की जिम्मेदारी हम सभी की है और आने वाले समय में कालेज के हर समस्याओं को दूर करनें का पूरा प्रयास कमेटी के व्दारा किया जाएगा । मध्यप्रदेष शासन व्दारा शासकीय महाविद्यालय उमरिया को प्रदेष के  55 महाविद्यालयों में प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस की मान्यता प्रदान कर दी गई है । जिसमें अब जिले के छात्रों को मन चाहे विषय में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढाई की सुविधा मिलने के साथ साथ स्किल डवलपमेंट ,कम्प्यूटर सांइस और पत्रकारिता के क्षेत्र में पढाई के साथ साथ डिग्री की सुविधाएं भी मिल सकेगी । बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अरूण त्रिपाठी ने कहा कि उमरिया जिले का शासकीय महाविद्यालय सबसे पुराना और अग्रणी महाविद्यालय है। महाविद्यालय में प्रमुख स्थान रखने वाले छात्रों , महाविद्यालयीन स्टाफ के संबंध में ऐतिहासिक जानकारी एकत्रित कर और उसे एक पुस्तक में लिपिबध्द कर लाइब्रेरी में रखे जाने की बात कही है जिससे महाविद्यालय के इतिहास के साथ साथ उत्कृष्ट छात्रो के बारे में आने वाली पीढी को सतत जानकारी मिलती रहें । बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य सीबी सोधियां , पूर्व प्राचार्य डा एम एन स्वामी, प्राध्यापक संजीव शर्मा मौजूद रहें।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ