कटनी जिले के इमलिया ग्राम पंचायत में न तो नाली बनाई है और न ही सड़को का निमार्ण कार्य हुआ है। इलाके के ग्राम में काफी समस्या का अंबार लगा हुआ ग्राम में कई कामों के बिल तो पास हुए लेकिन जमीनी हकीत कुछ और है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया की सकून आदिवासी है जिनके पति हरकेश आदिवासी पूरे ग्राम के कामों को कराते है और इमलिया ग्राम में सड़क नाली का पैसा भी पास हो चुका है लेकिन आज दिनाक तक ग्राम में नालियों का निर्माण कार्य ही नही हुआ है जिसकी शिकायत अधिकारियों से कई बार कर चुके है लेकिन आज तक कोई कार्य नहीं हुआ है ग्राम पंचायत में सिर्फ कागजों में ही काम हो रहा है और जमीनी हकीकत कुछ और है। सरपंच पति पर ग्रामीणों ने पैसा गमन करने का भी आरोप लगा रहे है।
0 टिप्पणियाँ