Ticker

6/recent/ticker-posts

पलक झपकते ही पेड़ पर चढ़ गए दो शावक ,बाघ शावको का आकर्षक वीडियो वायरल।




बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कांटीवाह बाघिन के शावको की आकर्षक अठखेलियां कैमरों के कैद,खितौली जोन में शावको के पेड़ों पर अठखेलियां देख पर्यटक हुए रोमांचित

देखो वीडियो - 



बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शावकों की अठखेलियां देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ, बाघिन, शावको के मौसम के साथ अंदाज भी बदल जाते हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटक जंगल सफारी के लिए बी.आई.एस. के खितौली जोन में जंगल सफारी में प्राकृतिक सुंदरता के साथ वन्य प्राणियों के दीदार के लिए जंगल में सैर कर रहे थे। कि टाइगर रिजर्व के खितौली जोन में बाघिन कांटीबाह वन मार्ग में बैठी हुई थी। दो शावक पेड़ों पर अठखेलियाँ करते हुए शिवलिंग को दिखाई दिए। दोनों शावक पेड़ पर चढ़े हुए थे। शावको की मां बाघिन कांटी बाह वन मार्ग में शवको की सुरक्षा कर रही थी। टाइगर रिजर्व में पक्षियों को शवकों की अठखेलियां देखने को मिलीं। लेकिन पेड़ों पर 5 शावको की अठखेलियाँ बहुत कम ही देखने को मिलती हैं। यह बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का कभी ना भूलने वाला नजारा बन गया वीडियो रविवार का वर्णन करने जा रहा है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जानकार बताते हैं कि कांटी वा बाघिन की उम्र लगभग 6 साल के करीब होगी। बाघिन के तीन शवाक है। शावको की उम्र लगभग 9 माह होगी। बाघिन खितौली के जंगलों में दिखाई देती है। बाघिन की टेरीटरी वाले क्षेत्र का नाम कांति वाह है। इसलिए बाघिन को पर्यटक और गाइड जिप्सी चालक कांति वाह बाघिन के नाम से जाना जाता है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ