उमरिया।जिले में शाला प्रवेशोत्सव के बाद से लगातार वरिष्ठ अधिकारी रूटीन बनाकर स्कूलों की निगरानी कर रहे हैं,मंगलवार को जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त अखिलेश पांडे ने पाली ब्लाक के दूरस्थ अंचल स्थित दर्जन भर विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिसमे शासकीय माध्यमिक विद्यालय खोलखामहरा में निरीक्षण के दौरान हेड मास्टर कृष्ण गोपाल तिवारी विद्यालय से नदारत पाए गए सहायक आयुक्त ने इस मामले में हेड मास्टर की घोर लापरवाही मानते हुए उनके निलंबन का प्रस्ताव जेडी कार्यालय को भेज दिया है,वहीं सहायक आयुक्त ने ,माध्यमिक शाला भद्रा,प्राथमिक शाला भीमाडोंगरी,माध्यमिक शाला खरिया खुर्द,माध्यमिक शाला डिडवारिया,हायर सेकेंडरी जमुडी,माध्यमिक शाला नरवार,हाई स्कूल मेढ़की,माध्यमिक स्कूल मेढ़की का निरीक्षण किया है,सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया की निरीक्षण के दौरान खोलखामहरा के अलावा सभी विद्यालयों में शिक्षको की उपस्थित पूरी पाई गई लेकिन विद्यालयों छात्रों की मौजूदगी अपेक्षा अनुरूप नहीं है जिसके लिया सभी जिम्मेदार शाला प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।
छात्रों के बीच बैठकर लिया शिक्षण व्यवस्था का जायजा।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अखिलेश पांडे ने पाली ब्लाक के स्कूलों के निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए हैं साथ ही विद्यालयों में पाई गई कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं,कई विद्यालयों में सहायक आयुक्त ने स्कूलों छात्रों के बीच बैठकर पढ़ाई व्यवस्था का जायजा लिया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ